बरही व्यापार मंडल का चुनाव 23 को

छह अध्यक्ष पद व 11 कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकनबरही. बरही व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड का चुनाव होना है. इसके लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू है. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए छह सदस्य तथा कार्यकारिणी के लिए 11 का नामांकन हुआ है. अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष परमेश्वर यादव सहित इंदु भारती, डॉ निजामुद्दीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

छह अध्यक्ष पद व 11 कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकनबरही. बरही व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड का चुनाव होना है. इसके लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू है. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए छह सदस्य तथा कार्यकारिणी के लिए 11 का नामांकन हुआ है. अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष परमेश्वर यादव सहित इंदु भारती, डॉ निजामुद्दीन अंसारी, रणधीर रविदास, अशोक कुमार सिंह व मोती सिंह ने नामांकन किया है. कार्यकारिणी के लिए निजामुद्दीन अंसारी, गणेश यादव, राजू यादव, कैलाशपति सिंह, खेमलाल साव, वर्ग अ के लिए पैक्स प्रतिनिधि गिरधारीलाल यादव, इदु महतो, सुनील कुमार, कॉपरेटिव बैंक प्रतिनिधि के लिए गिरधारीलाल यादव, इफिको प्रतिनिधि के लिए इंदु महतो ने नामांकन किया है. निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बरही एवं ऋतुराज ने बताया कि जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाये गये हैं.12 सितंबर को नामांकन पत्रों पर आपत्ति व अनापत्तियों के निष्पादन व वापसी की तिथि है.13 को चुनाव चिह्न का आवंटन व 23 को होगा मतदान : 13 सितंबर को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. 23 सितंबर को व्यापार मंडल सहयोग समिति की आम बैठक होगी. इसी दिन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना व चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे.सूचना नहीं मिलने की शिकायत : बरही व्यापार मंडल के 167 सदस्य इस चुनाव के मतदाता हंै. लेकिन अधिकांश सदस्यों का कहना है कि चुनाव कार्यक्रम के बाबत उन्हें कोई सूचना नहीं दी गयी. सदस्य श्याम मोहन शर्मा सहित कई सदस्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर सूचना नहीं मिलने की शिकायत की. व्यापार मंडल के भूतपूर्व अध्यक्ष विनोद सिन्हा, प्रहलाद सिंह ने सदस्यों को अधिकृत रूप से सूचना दिये बिना गुपचुप चुनाव कराने का आरोप लगाया.अवैध मतदाता बनाने का आरोप : एक अन्य पूर्व अध्यक्ष तोखन रविदास ने निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह को आवेदन दिया है.आवेदन में आरोप लगाया गया है कि वर्तमान अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने अपनी जाति व गांव के कई लोगों का गलत ढंग से मतदाता सूची में नाम डाल दिया है.

Next Article

Exit mobile version