जलछाजन योजनामेदिनीनगर. वन विभाग के जलछाजन योजना के तहत नावा बाजार प्रखंड के चार गांवों के 900 किसानों के बीच आम का पौधा वितरण किया गया़ पौधा वितरण उतरी वन प्रमंडल के वरीय लेखापाल शंकर श्रीवास्तव, स्मृति राज ने किया़ मौके पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जल का संचयन आज के लिए जरूरत बन गया है़ जल का संचयन नहीं किये जाने से जल संकट उत्पन्न हो रहा है़ आज विकास के नाम पर जो वनों को काटा जा रहा है, जिसके कारण ही अकाल सुखाड़ का दंश झेलना पड़ रहा है़ वन बचे इसके लिए वन विभाग सक्रियता के साथ लगी है़ लेकिन जबतक आम लोग में वनों के प्रति अपनापन का भाव उत्पन्न नहीं होगा, तब तक वनों को नहीं बचाया जा सकता है़ जब वन नहीं बचेंगे, तो प्राकृतिक विपदा आते रहेगी़ उन्होंने लोगों से वन बचाने के साथ-साथ जल संचयन करने की भी अपील की़ उन्होंने कहा कि आज जो किसानों को आम का पौधा दिया गया है वह काफी उन्नत किस्म का पौधा है़ इससे किसानों को काफी लाभ होगा़ इस मौके पर सहिया खान, रेखा कुमारी, सचिव परमानंद महतो सहित कई लोग मौजूद थे़
900 किसानों को मिला आम का पौधा
जलछाजन योजनामेदिनीनगर. वन विभाग के जलछाजन योजना के तहत नावा बाजार प्रखंड के चार गांवों के 900 किसानों के बीच आम का पौधा वितरण किया गया़ पौधा वितरण उतरी वन प्रमंडल के वरीय लेखापाल शंकर श्रीवास्तव, स्मृति राज ने किया़ मौके पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जल का संचयन आज के लिए जरूरत बन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है