सांसद के समक्ष रखी मांगें

बारियातु. बारियातु प्रखंड के उप प्रमुख गौरी शंकर उरांव ने जिला में आयोजित निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे चतरा सांसद सुनील सिंह के समक्ष प्रखंड के अनेक समस्याओं के समाधान की मांग रखी. उप प्रमुख पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनएच 99 से फुलसू से सड़क निर्माण, बारियातु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

बारियातु. बारियातु प्रखंड के उप प्रमुख गौरी शंकर उरांव ने जिला में आयोजित निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे चतरा सांसद सुनील सिंह के समक्ष प्रखंड के अनेक समस्याओं के समाधान की मांग रखी. उप प्रमुख पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनएच 99 से फुलसू से सड़क निर्माण, बारियातु को अंचल का दर्जा, निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालय को अविलंब शुरू करने, सलैया फुलसू मुख्य पथ को पथ में चमरटोली में बहुप्रतिक्षित पूल निर्माण के साथ साथ में सभी पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने आदि की मांग रखी गयी, जिस पर सांसद ने गंभीरता से कार्रवाई की मांग की.सीडीपीओ जांच कीबारियातु. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीडीपीओ आफताब आलम ने शिबला टू आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर पंजरी फूड का नमूना लिया. ज्ञात हो कि 10 सितंबर को इसी केंद्र की सेविक अनिता देवी द्वारा पंजरी फूड के चखने के दौरान फूड प्वाइजनिंग की शिकायत आयी थी. श्री आलम ने बताया कि सेंपल जांच के लिए रांंची प्रयोगशाला भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version