सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे सरकार : भगत सिंह
रांची. भाजपा प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक भगत सिंह ने गढ़वा को अब तक सुखाड़ क्षेत्र घोषित नहीं करने के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि 85 प्रतिशत किसानों ने अब तक खेती शुरू नहीं की है. सुखाड़ क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री ने अभी तक कोई पैकेज देने की भी […]
रांची. भाजपा प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक भगत सिंह ने गढ़वा को अब तक सुखाड़ क्षेत्र घोषित नहीं करने के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि 85 प्रतिशत किसानों ने अब तक खेती शुरू नहीं की है. सुखाड़ क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री ने अभी तक कोई पैकेज देने की भी घोषणा नहीं की है. सुखाड़ क्षेत्र में कोई राहत कार्य भी शुरू नहीं हुआ है. किसानों की स्थिति बदतर होती जा रही है. फिर भी सरकार द्वारा इस ओर कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने तारा शाहदेव प्रकरण को लेकर मंत्री हाजी हुसैन व सुरेश पासवान को शीघ्र ही निलंबित करने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है.