हाथियों के झुंड ने घर ध्वस्त किया, फसलें रौंदी..ओके

फोटो :-खलारी. हाथियों का झुंड तीन दिन से खलारी प्रखंड क्षेत्र के आसपास डेरा डाले हुए है. झुंड में 16 हाथी है, जिसमें से 12 वयस्क व चार छोटे बच्चे हैं. गुरुवार तड़के हाथियों के झुंड ने बलथरवा निवासी फेकुआ पाहन के कच्चे घर को ध्वस्त कर दिया. संयोग से घर में कोई नहीं था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

फोटो :-खलारी. हाथियों का झुंड तीन दिन से खलारी प्रखंड क्षेत्र के आसपास डेरा डाले हुए है. झुंड में 16 हाथी है, जिसमें से 12 वयस्क व चार छोटे बच्चे हैं. गुरुवार तड़के हाथियों के झुंड ने बलथरवा निवासी फेकुआ पाहन के कच्चे घर को ध्वस्त कर दिया. संयोग से घर में कोई नहीं था. फेकुआ पाहन हाथियों के भय से परिवार समेत दूसरे के घर में शरण लिये हुए है. हाथियों ने घर में रखे धान, चावल व आलू को बरबाद कर कर दिया. घर के समीप लगे मड़ुआ व मकई की फसल को रौंद दिया. इधर, पुलिस व वन विभाग के कर्मचारियों के मना करने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग हाथियों को देखने पहुंच रहे हैं. अपराह्न चार बजे हाथियों के झुंड ने बाबूलाल मुंडा के घर को ध्वस्त कर दिया. शाम पांच बजे हाथी चूरी की ओर निकल गये. वनपाल अमरकुमार पासवान, सुकलू साव, सुधीर सिन्हा, भोला लहंकार, राजेश शर्मा, फुलजिंस किंडो, डीएसपी आरपी किशोर, थानाप्रभारी सतीश कुमार, सअनि जैना बलमुचु हाथियों की गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version