….ग्रामीणों ने मुआवजा मांगा….ओके

खलारी. हाथियों के उत्पात से बलथरवा निवासी फेकुआ पाहन, राजेश मुंडा, बाबूलाल मुंडा, होयर निवासी सुरेश यादव, चिंता महतो, विजय यादव, दशरथ पाहन, गोपी यादव, कैलाश यादव, मोहन यादव, कइला यादव समेत कई लोगों को नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. वनपाल एके पासवान ने बताया कि प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

खलारी. हाथियों के उत्पात से बलथरवा निवासी फेकुआ पाहन, राजेश मुंडा, बाबूलाल मुंडा, होयर निवासी सुरेश यादव, चिंता महतो, विजय यादव, दशरथ पाहन, गोपी यादव, कैलाश यादव, मोहन यादव, कइला यादव समेत कई लोगों को नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. वनपाल एके पासवान ने बताया कि प्रभावित लोगों की सूची बनायी जा रही है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और हाथियों के आने पर वन विभाग को सूचना देने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version