जम्मू -कश्मीर त्रासदी के लिए भिक्षाटन
फोटो फाइल 10आर-बी-भिक्षाटन करते भाजयुमो के पदाधिकारी व सदस्य.रामगढ़.भाजयुमो रामगढ़ नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में आये भीषण बाढ़ से पीडि़त लोगों की सहायता के लिए रामगढ़ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भिक्षाटन कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो उपस्थित […]
फोटो फाइल 10आर-बी-भिक्षाटन करते भाजयुमो के पदाधिकारी व सदस्य.रामगढ़.भाजयुमो रामगढ़ नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में आये भीषण बाढ़ से पीडि़त लोगों की सहायता के लिए रामगढ़ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भिक्षाटन कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो उपस्थित थे. रमाकांत महतो ने सहयोग पेटी में सहयोग राशि डाल कर भिक्षाटन कार्यक्रम की शुरुआत की. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो के साथ कार्यक्रम के प्रदेश को-ऑडिनेटर सतीश सिन्हा भी मौजूद थे. भाजयुमो द्वारा यह कार्यक्रम तीन दिनों तक नगर में चलाया जायेगा. रमाकांत महतो ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है. भिक्षाटन में जमा होने वाली राशि को भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से जम्मू-कश्मीर भेजा जायेगा. भिक्षाटन कार्यक्रम में अजय कुमार, विनोद कुमार, प्रभात अग्रवाल, कारतूस मालाकार, सूरज बेदिया, भीमसेन चौहान, राजा रवि, प्रशांत मिश्रा, मणिशंकर ठाकुर, विश्वजीत सिंह आदि मौजूद थे.