profilePicture

सीएम को एसएमएस से धमकी देनेवाले संजय ठाकुर निलंबित

विभागीय कार्यवाही भी चलाने का निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के पुलिस महानिदेशक को एसएमएस से धमकी देनेवाले अधिकारी संजय कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है. संजय कुमार ठाकुर पर सरायकेला-खरसावां में कार्यकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के पद पर रहते हुए विभिन्न मदों पर सरकारी राशि गबन करने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:57 AM

विभागीय कार्यवाही भी चलाने का निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के पुलिस महानिदेशक को एसएमएस से धमकी देनेवाले अधिकारी संजय कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है. संजय कुमार ठाकुर पर सरायकेला-खरसावां में कार्यकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के पद पर रहते हुए विभिन्न मदों पर सरकारी राशि गबन करने का आरोप है. इतना ही नहीं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी सहायक निदेशक के पद पर रहते हुए वृद्धावस्था पेंशन के गबन का भी आरोप है. मामले की गंभीरता को देखते हुए समाज कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का ने श्री ठाकुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालन करने का निर्देश दिया है. उन्हें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के पद से भी हटा दिया गया है. निलंबन के दौरान इन्हें कोल्हान प्रमंडल चाईबासा के कार्यालय में रहने को कहा गया है. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. क्या है मामलाजिला समाज कल्याण पदाधिकारी पर सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत वितरित किये जानेवाले वृद्धावस्था पेंशन की राशि का भुगतान नहीं करने और योजना में अनियमितता बरतने का आरोप लगा था. इनके खिलाफ श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने समाज कल्याण विभाग के सचिव से कार्रवाई करने का कई बार आग्रह किया था. आरोपों की पुष्टि भी की गयी थी, जिस बाबत उपायुक्त से रिपोर्ट भी मांगा गया था. उपायुक्त की रिपोर्ट के आधार पर सरकार की ओर से प्रपत्र क (आरोप पत्र) भी गठित किया गया था. श्री ठाकुर 20.7.2007 से लेकर 2.1.2009 तक बाल विकास परियोजना बहरागोड़ा (पूर्वी सिंहभूम) के पद पर भी कार्यरत थे. वित्त अंकेक्षण रिपोर्ट में ऑडिट की टीम ने सरकारी राशि के गबन की पुष्टि भी अपनी रिपोर्ट 50/2011-12 में की थी.

Next Article

Exit mobile version