मजदूर संगठनों ने कोल इंडिया में विनिवेश का किया विरोध

तसवीर अमित दास कीसीसीएल, सीएमपीडीआइ में केंद्र सरकार का पुतला जलायावरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय कैबिनेट के कोल इंडिया में 10 फीसदी अतिरिक्त विनिवेश के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है. सीसीएल और सीएमपीडीआइ में संयुक्त मोरचा के बैनर तले केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया. सीएमपीडीआइ में कोयला मजदूर यूनियन के नेता अशोक यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:57 AM

तसवीर अमित दास कीसीसीएल, सीएमपीडीआइ में केंद्र सरकार का पुतला जलायावरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय कैबिनेट के कोल इंडिया में 10 फीसदी अतिरिक्त विनिवेश के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है. सीसीएल और सीएमपीडीआइ में संयुक्त मोरचा के बैनर तले केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया. सीएमपीडीआइ में कोयला मजदूर यूनियन के नेता अशोक यादव की अध्यक्षता में गेट मीटिंग की गयी. गेट मीटिंग में श्री यादव ने कहा कि मजदूरों को अपनी एकजुटता दिखानी होगी. इस बार चूके तो कर्मियों को नुकसान उठाना पड़ेगा. सीएमपीडीआइ के लिए भी कठिन दौर आनेवाला है. द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता सनत मुखर्जी ने कहा कि पहले विनिवेश नहीं करने के नाम पर 16 हजार 400 करोड़ रुपये ले लिया. अब विनिवेश करने की घोषणा भी कर दी. कोयला कर्मियों को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है. पेंशन भी बंद होनेवाला है. मौके पर सीटू के अमित राय, इंटक के सर्वेश प्रसाद, बीएमएस के रवींद नाथ ने भी इस निर्णय का विरोध किया. सीसीएल मुख्यालय में भी हुई बैठक इधर, सीसीएल मुख्यालय में पांचों ट्रेड यूनियनों की सभा हुई. इसमें सीटू नेता आरपी सिंह ने कहा कि कंपनी को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. विनिवेश के नाम पर कंपनी के निजीकरण की साजिश हो रही है. कोल इंडिया का विनिवेश कर दो बड़े औद्योगिक घराने के हाथ में देने की तैयारी हो रही है. शाम में दरभंगा हाउस के सामने केंद्र का पुतला फूंका गया. इसमें बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्यों ने हिस्सा लिया. मौके पर सीटू के डीडी रामानंदन, आरसीएमएस के सुभाशिष चटर्जी, गौतम मांझी, नवीन झा, एचएमएस के नान्हू सिंह, बीएमएस के राजीव रंजन सिंह तथा जगरनाथ साहु भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version