पिस्टोरियस हत्या का ‘दोषी नहीं’

प्रिटोरिया. ओलिंपिक धावक ‘ब्लेड रनर’ ऑस्कर पिस्टोरियस को कोर्ट ने अपनी महिला मित्र रीवा स्टीनकैंप की हत्या का दोषी नहीं पाया. उस पर लगे हत्या के आरोपों को खारिज कर दिया. दक्षिण अफ्रीकी जज थोकोजाइल मासिपा ने कहा, ‘यह आरोप साबित नहीं हो पाया है कि आरोपी पूर्व नियोजित हत्या का दोषी है.’ फैसले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:57 AM

प्रिटोरिया. ओलिंपिक धावक ‘ब्लेड रनर’ ऑस्कर पिस्टोरियस को कोर्ट ने अपनी महिला मित्र रीवा स्टीनकैंप की हत्या का दोषी नहीं पाया. उस पर लगे हत्या के आरोपों को खारिज कर दिया. दक्षिण अफ्रीकी जज थोकोजाइल मासिपा ने कहा, ‘यह आरोप साबित नहीं हो पाया है कि आरोपी पूर्व नियोजित हत्या का दोषी है.’ फैसले के बाद 27 वर्षीय पिस्टोरियस चुपचाप बैठा रहा और उसने अपना सिर दोनों हाथों से ढक रखा था. इस एथलीट पर 2013 के वेलेंटाइन डे के दिन अपनी प्रेमिका की हत्या करने का आरोप लगाया गया था. पिस्टोरियस को अब भी गैर इरादतन हत्या के आरोप का दोषी ठहराया जा सकता है. इसके लिए उसे निलंबित सजा से लेकर लंबे समय तक जेल की सजा मिल सकती है. उसे बरी भी किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version