काम कराने के लिए दिल्ली जा रहे तीन नाबालिग मुक्त
वरीय संवाददातारांची: सिमडेगा के बोल्वो प्रखंड से दिल्ली काम की तलाश में जा रहे तीन नाबालिग को आरपीएफ से गुरुवार की रात 10.30 बजे रांची रेलवे स्टेशन परिसर से मुक्त कर लिया है. मुक्त कराने के बाद आरपीएफ ने उन्हें जीआरपी को सौंप दिया है. जिन नाबालिग को मुक्त कराया गया है. उनके साथ निर्मला […]
वरीय संवाददातारांची: सिमडेगा के बोल्वो प्रखंड से दिल्ली काम की तलाश में जा रहे तीन नाबालिग को आरपीएफ से गुरुवार की रात 10.30 बजे रांची रेलवे स्टेशन परिसर से मुक्त कर लिया है. मुक्त कराने के बाद आरपीएफ ने उन्हें जीआरपी को सौंप दिया है. जिन नाबालिग को मुक्त कराया गया है. उनके साथ निर्मला और प्रेमिका को पकड़ा गया है. जिन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वे दिल्ली में घरेलू काम करती हैं. छुट्टी में वे अपने घर लौटी थी. जिसके बाद तीनों नाबालिग काम करने के लिए दिल्ली जाना चाहते थे. इस वजह से वह उन्हें अपने साथ दिल्ली ले जा रही है. सभी लोग सिमडेगा से बस से रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इधर जिन बच्चों को मुक्त कराया गया है उनका कहना है कि वे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इस वजह से वे साथ जाने को तैयार हो गये थे. जानकारी के अनुसार मिसिंग चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना मिली थी कि तीन नाबालिग को सिमडेगा से दिल्ली बेचने के लिए ले जा रहा है. इस सूचना पर आरपीएफ ने यह कार्रवाई की. खबर लिखे जाने तक मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. रेलवे पुलिस के अफसर उनसे विस्तार से पूछताछ कर रहे हैं.