महेश भट्ट ने की भारत पाक सांस्कृतिक संबंधों की वकालत
नयी दिल्ली. फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को संस्कृति के माध्यम से आगे बढ़ाने की वकालत की है. भट्ट ने कहा, मैं हमेशा से संस्कृति के जरिये भारत पाक के बीच शांति के लिए कहता रहा हूं. जब मैंने सबसे पहले पाकिस्तान में फिल्में रिलीज कीं तो लोग मेरी […]
नयी दिल्ली. फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को संस्कृति के माध्यम से आगे बढ़ाने की वकालत की है. भट्ट ने कहा, मैं हमेशा से संस्कृति के जरिये भारत पाक के बीच शांति के लिए कहता रहा हूं. जब मैंने सबसे पहले पाकिस्तान में फिल्में रिलीज कीं तो लोग मेरी आलोचना करते थे. लेकिन आज आप देखते हैं कि पाकिस्तानी धारावाहिक और कार्यक्रम भारत में पसंद किये जाते हैं.महेश भट्ट बुधवार शाम यहां आयोजित एक फैशन शो में थे जिसमें पाकिस्तान के डिजाइनरों ने अनाथ बालिकाओं के प्रति समर्थन जताते हुए अपना संग्रह पेश किया था. यह फैशन शो, भारतीय विकास व्यापार प्राधिकरण द्वारा एफआइसीसीआइ के सहयोग से गुरुवार से आयोजित की जा रही चार दिवसीय लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी ‘आलीशान पाकिस्तान’ से पहले संपन्न किया गया.भट्ट ने कहा कि वह बरसों से भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान पर जोर देते रहे हैं और ऐसा करने से, दोनों देशों के साथ साथ आगे बढ़ने का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा. उन्होंने कहा, जरूरी नहीं है कि फिल्में ही बेहतर माध्यम हों. फैशन उद्योग भी एक अच्छा माध्यम है जिसके जरिये संदेश दिया जा सकता है.