भारत ने कनाडा से किया भारतीय फिल्म निर्माताओं के साथ सहयोग का आग्रह
टोरंटो. भारत ने यहां चल रहे टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दौरान अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं के लिए भारत को एक बेहतरीन शूटिंग स्थल के रूप में मजबूती से पेश किया और नीतिगत ढांचे के तहत विभिन्न संबंधित पक्षों को इस विषय पर संयुक्त सहयोग के लिए आमंत्रित किया. सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव तथा फिल्मोत्सव […]
टोरंटो. भारत ने यहां चल रहे टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दौरान अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं के लिए भारत को एक बेहतरीन शूटिंग स्थल के रूप में मजबूती से पेश किया और नीतिगत ढांचे के तहत विभिन्न संबंधित पक्षों को इस विषय पर संयुक्त सहयोग के लिए आमंत्रित किया. सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव तथा फिल्मोत्सव में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के नेता बिमल जुल्का ने कहा, टोरंटो में टीआईएफएफ में भारतीय पवेलियन ने भारतीय फिल्म निर्माताओं और निदेशकों को अपनी फिल्म की मार्केटिंग करने तथा आपसी समझौते को आकार देने के लिए मंच मुहैया कराया है. उन्होंने इसके साथ ही कहा, भारत फिल्म और मनोरंजन सेक्टर में अभूतपूर्व संभावनाएं रखता है और विदेशी फिल्मकारों से अपील करता है कि वे फिल्मों के उत्पादन, मार्केटिंग तथ वितरण के लिए रणनीति बनाएं. उन्होंने कहा, भारत की सबसे बड़ी ताकत यह है कि उसकी 1.2 अरब की विशाल आबादी विविधता समेटे हुए है और सभी प्रकार के सिनेमा का स्वागत करती है.