पाक मुनासिब तरीके से जवाब दे, तो बहाल हो सकती है वार्त : राजनाथ

एजेंसियां, भुज (गुजरात)/नयी दिल्लीगृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संकेत दिये कि अगर पाकिस्तान ‘मुनासिब तरीके से जवाब’ दे, तो दोनों देशों के बीच स्थगित वार्ता फिर से बहाल हो सकती है. संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही. पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थिति का जायजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:57 AM

एजेंसियां, भुज (गुजरात)/नयी दिल्लीगृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संकेत दिये कि अगर पाकिस्तान ‘मुनासिब तरीके से जवाब’ दे, तो दोनों देशों के बीच स्थगित वार्ता फिर से बहाल हो सकती है. संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही. पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थिति का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री यहां की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा, ‘पड़ोसी पड़ोसी होता है. दोस्त बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं बदल सकते. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान से हमारे मधुर संबंध स्थापित हों.’ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी कुछ दिन पहले ऐसे ही संकेत दिये थे. सुषमा ने कहा था, ‘कूटनीति में पूर्ण विराम नहीं होता. हमेशा अल्पविराम और अर्द्धविराम होता है. और इन सबके बावजूद लोग हमेशा आगे बढ़ते हैं.’नयी शुरुआत का समय : बासितभारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने नयी दिल्ली में कहा कि वह सुषमा स्वराज के बयान से सहमत हैं. द्विपक्षीय संबंधों में ‘नयी शुरुआत’ का समय आ गया है. भारत को पाकिस्तान के लिए एक बहुत अहम पड़ोसी बताते हुए बासित ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, भारत के साथ संबंधों का हमारा एक उतार-चढ़ाववाला इतिहास रहा है. लेकिन वक्त आ गया है कि हम अतीत की बातों को पीछे छोड़ दें और एक नयी शुरुआत करें.’ यहां प्रगति मैदान में ‘आलीशान पाकिस्तान’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद बासित ने पत्रकारों से कहा कि वह अपने भारतीय मित्रों से अक्सर कहा करते हैं कि दोनों देश साथ आयेंगे, तो संभावनाओं की कोई सीमा नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version