श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की

फोटो 11 एस आई एम बानो 1, श्रमदान करते ग्रामीण.बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के बरसोलया गांव के ग्रामीणों नें प्रशासनिक उपेक्षा से तंग आकर श्रमदान कर एक किमी तक लचरागढ़-बरसोलया पथ की मरम्मत कीहै. मिली जानकारी के अनुसार लसिया मोड़ से बरसोलया मुख्य चौक तक सड़क जर्जर हो गया था. बरसात होने पर भारी वाहन अक्सर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:57 AM

फोटो 11 एस आई एम बानो 1, श्रमदान करते ग्रामीण.बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के बरसोलया गांव के ग्रामीणों नें प्रशासनिक उपेक्षा से तंग आकर श्रमदान कर एक किमी तक लचरागढ़-बरसोलया पथ की मरम्मत कीहै. मिली जानकारी के अनुसार लसिया मोड़ से बरसोलया मुख्य चौक तक सड़क जर्जर हो गया था. बरसात होने पर भारी वाहन अक्सर उस स्थान फंस जाता था. इससे आवागमन में काफी परेशानी होती थी. ग्रामीणों नें बैठक कर सड़क मरम्मत करने का मन बनाया. 11 सितंबर 20 से 25 लोग अपने-अपने घर से कुदाल लेकर सड़क पर पहंुचे और श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की. लोगों ने लसिया मोड़ से बरसोलया तक सड़क की मरम्मत की. श्रमदान करनेवालों में टोेनो सोनार, राजेश कुमार, टोनो बाबा, लरगु खडि़या, विकी राज कुमार, थुरन लोहरा, सुरेश नायक, सुरेंद्र नायक, दिनेशनायक, रघुनाथ ओहदार, गोविंद नायक, अमर नायक, अनलि नायक, चकया किंडो, झारी लोहरा, रेघु ओहदार के अलावा अन्य लोग शामिल हैं.राहत कोष में राशि जमा करायीबानो (सिमडेगा). बानो हिमेश सेवा संस्थान व बाल विकास विद्यालय के द्बारा जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीड़ीतों के लिए सहयोग राशि के रुप में 2000 रु प्रधानमंत्री राहत कोष में बैंक के माध्यम से जमा किया गया. विद्यालय के प्राचार्य भगवान पंडा व भुव़न तिजेंद्र यादव ने बाढ़ पीड़ीतों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version