ऑडी क्यू-3 डायनेमिक बाजार में उतरा
नयी दिल्ली. जर्मनी का लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में ऑडी ड्राइव सेलेक्ट के साथ ऑडी क्यू-3 डायनेमिक पेश की. मुंबई शोरूम में इसकी कीमत 38,40,000 रुपये है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ऑडी क्यू-3 देश में सबसे ज्यादा बिकनेवाली लक्जरी एसयूवी है. इस नयी कार के साथ […]
नयी दिल्ली. जर्मनी का लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में ऑडी ड्राइव सेलेक्ट के साथ ऑडी क्यू-3 डायनेमिक पेश की. मुंबई शोरूम में इसकी कीमत 38,40,000 रुपये है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ऑडी क्यू-3 देश में सबसे ज्यादा बिकनेवाली लक्जरी एसयूवी है. इस नयी कार के साथ लक्जरी एसयूवी खंड में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी. ऑडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने कहा कि ऑडी क्यू-3 के इस उन्नत संस्करण से कंपनी भारतीय बाजार के एसयूवी खंड का सबसे सफल ब्रांड बनेगी. हमें उम्मीद है कि ऑडी क्यू-3 डायनेमिक को भी कंपनी की 2012 में पेश ऑडी क्यू-3 की तरह बेहद सफलता हासिल होगी. कंपनी ने कहा है कि नयीऑडी क्यू-3 डायनेमिक देश भर में उसके डीलरशिप नेटवर्क में उपलब्ध होगी.