बैंक शेयरांे मंे म्यूचुअल फंडांे का रिकॉर्ड निवेश

नयी दिल्ली. म्यूचुअल फंड प्रबंधकांे ने बैंकांे के शेयरांे मंे अपना निवेश बढ़ाया है. अगस्त मंे बैंकिंग शेयरांे मंे म्यूचुअल फंडांे का निवेश अपने रिकॉर्ड स्तर 56,600 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. लगातार सातवंे महीने शेयरांे मंे म्यूचुअल फंडांे का निवेश बढ़ा है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास उपलब्ध आंकड़ों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:57 AM

नयी दिल्ली. म्यूचुअल फंड प्रबंधकांे ने बैंकांे के शेयरांे मंे अपना निवेश बढ़ाया है. अगस्त मंे बैंकिंग शेयरांे मंे म्यूचुअल फंडांे का निवेश अपने रिकॉर्ड स्तर 56,600 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. लगातार सातवंे महीने शेयरांे मंे म्यूचुअल फंडांे का निवेश बढ़ा है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 31 अगस्त तक बैंक शेयरांे मंे म्यूचुअल फंडांे का निवेश 56,625 करोड़ रुपये पर था. यह म्यूचुअल फंडांे के प्रबंधन के तहत 2.81 लाख करोड़ रुपये की कुल परिसंपत्तियांे (एयूएम) का 20.10 प्रतिशत है. इस साल जनवरी से म्यूचुअल फंड बैंकिंग शेयरांे मंे अपना निवेश बढ़ा रहे हैं. म्यूचुअल फंडांे का दूसरा पसंदीदा निवेश साफ्टवेयर शेयर हैं. साफ्टवेयर शेयरांे मंे म्यूचुअल फंडांे का निवेश 29,668 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. फार्मा कंपनियांे के शेयरांे मंे म्यूचुअल फंंडांे का निवेश 19,394 करोड़रुपये, वाहन मंे 17,754 करोड़रुपये व वित्तीय कंपनियांे मंे 15,116 करोड़रुपये है.

Next Article

Exit mobile version