डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे सुधरा
मुंबई. रुपये में दो दिनों से जारी गिरावट थम गयी और अंत में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले दो पैसे बढ़ कर 60.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. देर से आयी डॉलर मांग और शेयर बाजार के नकारात्मक संकेतों ने मध्य सत्र के दौरान आयी तेजी को काफी कम कर दिया. अमेरिकी फेडरल द्वारा […]
मुंबई. रुपये में दो दिनों से जारी गिरावट थम गयी और अंत में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले दो पैसे बढ़ कर 60.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. देर से आयी डॉलर मांग और शेयर बाजार के नकारात्मक संकेतों ने मध्य सत्र के दौरान आयी तेजी को काफी कम कर दिया. अमेरिकी फेडरल द्वारा जल्द ब्याज दरों में वृद्धि की उम्मीदों को देखते हुए डॉलर मूल्य में आगे और तेजी आने की उम्मीद में आयातकों और कुछ बैंकों की डॉलर मांग से रुपया अपने पूर्व बंद स्तर 60.95 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच गया था, जो चार सप्ताह का निम्न स्तर है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 60.87 रुपये प्रति डॉलर पर बेहतर खुला और तत्काल 60.9450 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छू गया. बाद में निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से मध्य सत्र में इसमें तेजी आयी. यह 60.7050 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक चढ़ गया. बाद में स्थानीय शेयर बाजार की कमजोरी और देर से आयी डॉलर मांग के कारण इसमें गिरावट आयी. अंत में यह दो पैसे अथवा 0.03 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 60.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.