निम्न वैश्विक ब्याज दर पर राजन ने किया आगाह

मुंबई. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर व्याप्त निम्न ब्याज दर की स्थिति में अचानक बदलाव से बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए इस दिशा में कोई भी कदम सावधानीपूर्वक उठाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय के लिए पूंजी की कीमत में बदलाव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:57 AM

मुंबई. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर व्याप्त निम्न ब्याज दर की स्थिति में अचानक बदलाव से बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए इस दिशा में कोई भी कदम सावधानीपूर्वक उठाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय के लिए पूंजी की कीमत में बदलाव से निवेश निर्णय तथा अर्थव्यवस्था की प्रकृति प्रभावित होती है. राजन ने टाइम पत्रिका से कहा कि हम एक सुरंग में हैं. इसमें अचानक से बदलाव कर स्थिति को पलटने से काफी नुकसान हो सकता है. इसीलिए मैं अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के इस बयान से सहमत हूं कि अगर हमें इससे बाहर निकलना है, तो एक झटके की बजाय सूझबूझ के साथ सावधानीपूर्वक तरीके से निकलना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version