सुमराई टेटे के घर से दो गोल्ड मेडल ले उड़े चोर

पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी रांची : पूर्व इंटरनेशल हॉकी खिलाड़ी और भारतीय महिला हॉकी टीम की सहायक कोच सुमराई टेटे के सोलंकी रोड नंबर एक स्थित घर से दो गोल्ड मेडल और एक मोबाइल की चोरी हो गयी. इस संबंध में उसने शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 6:29 AM

पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी

रांची : पूर्व इंटरनेशल हॉकी खिलाड़ी और भारतीय महिला हॉकी टीम की सहायक कोच सुमराई टेटे के सोलंकी रोड नंबर एक स्थित घर से दो गोल्ड मेडल और एक मोबाइल की चोरी हो गयी.

इस संबंध में उसने शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच में जुट गयी है. पुलिस को अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली है कि घटना गुरुवार को 11 से दो बजे के बीच की है. इसी बीच एक महिला उनके घर से निकल रही थी. बाहर निकलने के दौरान महिला के हाथ में मोबाइल भी था. आशंका जतायी जा रही है कि वह महिला गुलगुलिया है. उसकी तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त सुमराई टेटे, उनकी मां, पिता और घर के सदस्य मौजूद थे.

अहम थे दोनों गोल्ड मेडल

सुमराई टेटे के अनुसार चोरी गये मेडल में से एक गोल्ड मेडल वर्ष 2007 में झारखंड रत्न के रूप में, जबकि दूसरा गोल्ड मेडल सहारा इंडिया परिवार की ओर से मिले थे. एक गोल्ड मेडल में सोने की चेन भी लगी थी.

गुरुवार को ही लौटी थी दिल्ली से

सुमराई टेटे के अनुसार वह गुरुवार को दिल्ली से रांची लौटी. उनका मोबाइल बेड पर पड़ा था, जबकि गोल्ड मेडल सहित अन्य सभी मेडल अलमीरा में रखे हुए थे. शाम चार बजे के करीब पता चला कि उनका एक मोबाइल गायब हो गया. फोन करने पर मोबाइल ऑफ मिला. थोड़ी देर बाद ही पता चला कि कमरे में रखे अलमीरा और लॉकर का दरवाजा खुला हुआ है. जांच करने पर दो गोल्ड मेडल गायब मिले.

Next Article

Exit mobile version