झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा
भाजपा में शामिल नहीं होंगे
महागंठबंधन पर पार्टी फोरम में करेंगे विचार
दुमका : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने भाजपा में शामिल होने के लगाये जा रहे कयासों पर कहा कि वह किसी के रहमोकरम पर सीएम बनना पसंद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि खून-पसीने से बनायी गयी झोपड़ी में रहने में जो आनंद है, वह फाइव स्टार होटल में नहीं. इसीलिए वे अपनी मेहनत से तैयार झोपड़ी को छोड़ने वाले नहीं हैं. भाजपा में शामिल नहीं होंगे. श्री मरांडी दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री मरांडी ने कहा कि जेवीएम की विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है.
हम अपने दम पर बहुमत की सरकार बनायेंगे. श्री मरांडी ने कहा कि आठ-नौ नेताओं को हमारे दल से तुड़वाने के बावजूद भाजपा जेवीएम की मजबूती जानती है, इसलिए वह हमें लाने की बात कर रहे हैं.
अजरुन मुंडा का सपना टूटा : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जिस तरीके से कहा है कि उनकी पार्टी झारखंड में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, उससे अजरुन मुंडा का सपना टूट गया है. वही दर्द उनका निकल रहा है.
महागंठबंधन में दागी लोगों का नेतृत्व स्वीकार नहीं : बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महागंठबंधन के वे विरोधी नहीं है, लेकिन महागंठबंधन से पहले नेतृत्व स्पष्ट होना चाहिए. हमें दागी नेताओं का नेतृत्व स्वीकार नहीं होगा. हेमंत सोरेन या उनके जैसे नेता के नेतृत्व में महागंठबंधन के तहत चुनाव नहीं लड़ सकते. महागंठबंधन पर पार्टी फोरम में विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा.