दर्शनार्थियों के लिए रिंग बस सेवा
पूजा में पडालों के भ्रमण के लिए प्रशासन करेगा व्यवस्था रांची : शहर की सफाई व्यवस्था पर उपायुक्त काफी नाराज हैं. उन्होंने नगर निगम के निराशाजनक सफाई व्यवस्था पर असंतोष प्रकट किया. साथ ही आश्वस्त किया है कि पंडालों में सफाई व्यवस्था शीघ्र ही दुरुस्त करा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार दर्शनार्थियों की […]
पूजा में पडालों के भ्रमण के लिए प्रशासन करेगा व्यवस्था
रांची : शहर की सफाई व्यवस्था पर उपायुक्त काफी नाराज हैं. उन्होंने नगर निगम के निराशाजनक सफाई व्यवस्था पर असंतोष प्रकट किया. साथ ही आश्वस्त किया है कि पंडालों में सफाई व्यवस्था शीघ्र ही दुरुस्त करा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए रिंग बस सेवा की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए प्राइवेट बसों को हायर किया जायेगा.
शनिवार को विकास भवन में दुर्गापूजा एवं बकरीद से पहले केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. उपायुक्त विनय कुमार चौबे व एसएसपी प्रभात कुमार उपस्थित थे. उपायुक्त ने कहा कि सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. कैमरों की संख्या बढ़ायी जायेगी. विद्युत व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था संबंधी सभी समस्याओं को ठीक किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष पंडालों में मजिस्ट्रेट के साथ जोनल मजिस्ट्रेट तैनान किये जायेंगे. सप्तमी की शाम से ही शराब बंदी रहेगी.