14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम को निमंत्रण दे फंसा रांची विवि

सितंबर में नहीं होगा रांची : रांची विवि का दीक्षांत समारोह सितंबर में नहीं हो सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीक्षांत समारोह का मुख्य अतिथि बनाने के लिए भेजा गया आग्रह पत्र विवि प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया है. विवि ने राजभवन के माध्यम से दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल […]

सितंबर में नहीं होगा

रांची : रांची विवि का दीक्षांत समारोह सितंबर में नहीं हो सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीक्षांत समारोह का मुख्य अतिथि बनाने के लिए भेजा गया आग्रह पत्र विवि प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया है. विवि ने राजभवन के माध्यम से दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को आग्रह पत्र भेजा था.

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा अभी तक इसका जवाब नहीं भेजा गया है. अब विवि के समक्ष यह समस्या उत्पन्न हो गयी है कि विवि समारोह में शामिल होने के लिए किसी अन्य मुख्य अतिथि को आमंत्रित नहीं किया जा सकता. विवि ने सितंबर में ही दीक्षांत समारोह कराने का निर्णय लिया था, लेकिन अब यह संभव नहीं दिख रहा है. विवि अधिकारियों का कहना है कि मुख्य अतिथि की स्वीकृति मिलने पर दुर्गापूजा अवकाश में भी

दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा सकता है.

अब तक 1800 आवेदन पहुंचे

रांची विवि के 29वें दीक्षांत समारोह के लिए एक जनवरी 2013 से 31 जनवरी 2014 तक की परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों से आवेदन मंगाये गये हैं. इसकी अंतिम तिथि 17 अगस्त 2014 थी. विवि के पास अबतक 1800 आवेदन पहुंच चुके हैं. इस समारोह में मुख्य रूप से स्नातकोत्तर (कला, वाणिज्य, विज्ञान, वोकेशनल), पीएचडी, डीएससी, डी लिट, एमफिल, एमडी, एमएस, एमटेक के विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जायेंगी. स्नातक, स्नातकोत्तर, एमडी, एमएस, एमटेक के टॉपरों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. विद्यार्थियों के आग्रह पर विवि एकेडमिक काउंसिल ने इस बार वोकेशनल कोर्स के टॉपरों को भी गोल्ड मेडल देने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें