profilePicture

हाथियों ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया

चान्हो़ : चान्हो के चारा पतराटोली में शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखा अनाज खा लिया. हाथियों ने मकई व गोड़ा की फसल को भी नुकसान पहुंचाया. हाथियों के भय से ग्रामीण पक्के मकानों में शरण लिये हुए हैं. झुंड में 15-16 हाथी हैं. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 7:17 AM

चान्हो़ : चान्हो के चारा पतराटोली में शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखा अनाज खा लिया. हाथियों ने मकई व गोड़ा की फसल को भी नुकसान पहुंचाया. हाथियों के भय से ग्रामीण पक्के मकानों में शरण लिये हुए हैं. झुंड में 15-16 हाथी हैं. जानकारी के अनुसार हाथियों ने सबसे पहले धनेश्वर महतो के घर को क्षतिग्रस्त किया. इसके बाद घर में रखा अनाज खा गये.

घर में मौजूद ओमप्रकाश महतो ने पलंग के नीचे छिप कर जान बचायी. इसके बाद हाथियों ने रामप्यारे महतो व सुरेश महतो के घर को निशाना बनाया. घर को क्षतिग्रस्त करने के बाद उसमें रखा अनाज चट कर गये. बाद में ग्रामीणों ने एकजुट होकर मशाल की मदद से हाथियों को गांव से भगाया. हाथियों ने हरि मुंडा के खेतों में लगी फसल को बरबाद कर दिया. इधर, रविवार की सुबह वनपाल दिवाकर झा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने प्रभावित गांव का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. ग्रामीणों के मुताबिक हाथी अभी गांव के समीप स्थित मड़मा जंगल में डेरा डाले हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version