छेड़खानी के विरोध में दो घंटे एनएच जाम

चान्हो़ : थाना क्षेत्र में रविवार को छेड़खानी व मारपीट की एक घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चान्हो चौक के समीप एनएच 75 को दो घंटे तक जाम रखा़ शाम करीब पांच बजे खलारी डीएसपी आरपी किशोर द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 7:18 AM

चान्हो़ : थाना क्षेत्र में रविवार को छेड़खानी व मारपीट की एक घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चान्हो चौक के समीप एनएच 75 को दो घंटे तक जाम रखा़ शाम करीब पांच बजे खलारी डीएसपी आरपी किशोर द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया.

छेड़खानी व मारपीट की घटना को लेकर चान्हो के ही चटवल गांव के छह युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार पोड़ाटोली स्थित सरना बाल विकास विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था़ वहां चटवल व ओपा गांव के युवक भी मौजूद थ़े आरोप है कि चटवल गांव के युवकों ने छात्राओं को मनपसंद गाने पर नृत्य करने के लिए मजबूर किया. विरोध करने पर उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे ओपा के तीन युवक क्रमश: दिलीप कुमार, शुभम कुमार व अनुज कुमार घायल हो गय़े.

चान्हो पुलिस के घटनास्थल पर विलंब से पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने पहले तो चान्हो की सभी दुकानों को बंद कराया. इसके बाद थाना के निकट अपराह्न् 3.30 बजे सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने चान्हो के दरोगा छटुराम गौड़ को निलंबित करने, चान्हो में काननू व्यवस्था में सुधार लाने, छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व चान्हो में शराब पर पाबंदी लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version