59 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
झारखंड से भेजा गया विशेष आपदा दल पहुंचा श्रीनगर रांची : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के गुलाबी बाग में फंसे झारखंड के 59 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ये सभी कोडरमा, गिरिडीह व साहेबगंज जिले से मजदूरी करने के लिए वहां गये थे. सभी पिछले सात दिनों से बाढ़ के कारण वहां फंसे हुए […]
झारखंड से भेजा गया विशेष आपदा दल पहुंचा श्रीनगर
रांची : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के गुलाबी बाग में फंसे झारखंड के 59 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ये सभी कोडरमा, गिरिडीह व साहेबगंज जिले से मजदूरी करने के लिए वहां गये थे. सभी पिछले सात दिनों से बाढ़ के कारण वहां फंसे हुए थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर बनी विशेष आपदा राहत दल ने सभी मजदूरों को बचाया.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद श्रमायुक्त मनीष रंजन की अध्यक्षता में राज्य पुलिस बल का एक विशेष आपदा राहत दल को भेजा गया था. उन्होंने बताया कि ये लोग बिना भोजन-पानी के वहां फंसे हुए थे. मजदूरों की जैसे ही झारखंड के दल से वार्ता हुई, उनकी आंखों मे आंसू भर आये. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.