रिम्स ब्लड बैंक किट के लिए मिला फ्रिज

रांची : रिम्स ब्लड बैंक में खून की यूनिट एवं किट को अलग रखने के लिए रविवार को एक डोमेस्टिक फ्रिज की व्यवस्था रिम्स प्रबंधन ने की. इस फ्रीज में किट को अलग कर रखा गया है. यह व्यवस्था अस्थायी तौर पर की गयी है. शीघ्र ही दोनों फ्रिज को बनवाया जायेगा. प्रभात खबर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 7:29 AM

रांची : रिम्स ब्लड बैंक में खून की यूनिट एवं किट को अलग रखने के लिए रविवार को एक डोमेस्टिक फ्रिज की व्यवस्था रिम्स प्रबंधन ने की. इस फ्रीज में किट को अलग कर रखा गया है. यह व्यवस्था अस्थायी तौर पर की गयी है. शीघ्र ही दोनों फ्रिज को बनवाया जायेगा. प्रभात खबर ने रविवार के अंक में कहीं बरबाद न हो जाये 617 यूनिट खून शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के बाद रिम्स प्रबंधन ने सजगता दिखायी और ब्लड बैंक में डोमेस्टिक फ्रिज को रखवाया.

व्यवस्था सुधारने का निर्देश

ब्लड बैंक में व्यवस्था को सुधारने पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चेतावनी दी जा रही है. सूत्रों की मानें तो कर्मचारियों को कहा जा रहा है कि खामियों की जानकारी बाहर कैसे चली जा रही है. व्यवस्था सही नहीं है, तो उसकी जानकारी प्रबंधन को दी जाये. हालांकि रविवार को कैंप का संचालन किया गया, लेकिन पदाधिकारियों को इसकी सूचना नहीं है.

रिम्स ने नहीं भेजा ब्लड: रेडक्रॉस

रेडक्रास के सचिव डॉ सुशील ने कहा है कि फ्रिज खराब होने की जानकारी दी गयी थी. हम ब्लड लेने को तैयार थे, लेकिन रिम्स से ही ब्लड नहीं भेजा गया. अगर ब्लड की यूनिट को भेजा गया होता, तो हम अवश्य यूनिट को संग्रहित करते.

Next Article

Exit mobile version