29 को भाजपा में शामिल होंगे माधवलाल
रांची : गोमिया विधायक माधवलाल सिंह कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होंगे. श्री सिंह 29 सिंतबर को गोमिया के नेहरू हाइस्कूल में आयोजित समारोह में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसको लेकर गोमिया में समारोह आयोजित करने की तैयारी चल रही है. समारोह में भाजपा के कई शीर्ष नेता भी हिस्सा लेंगे. लोकसभा चुनाव […]
रांची : गोमिया विधायक माधवलाल सिंह कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होंगे. श्री सिंह 29 सिंतबर को गोमिया के नेहरू हाइस्कूल में आयोजित समारोह में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसको लेकर गोमिया में समारोह आयोजित करने की तैयारी चल रही है. समारोह में भाजपा के कई शीर्ष नेता भी हिस्सा लेंगे.
लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक झाविमो, झामुमो और जदयू के सात विधायकों ने भाजपा का दामन थामा है. श्री सिंह की ओर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर वर्तमान विधानसभा के आठ विधायक भाजपा के साथ हो जायेंगे. जदयू विधायक गोपाल कृष्ण पातर को छोड़ कर छह विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. स्पीकर ने इनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है.
विधायक माधव लाल सिंह कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. गंठबंधन की सरकार होने के बावजूद क्षेत्र में काम नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी भी जतायी थी. उन्होंने मंत्री राजेंद्र सिंह के आवास पर धरना देने की घोषणा की थी. पार्टी नेताओं की नाराजगी की वजह से माधव लाल सिंह ने रविवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा नहीं लिया.