कांग्रेस संगठन पर भी उठे सवाल

रांची : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह झारखंड में विधानसभा चुनाव की रायशुमारी करने पहुंचे थे. विधानसभा के दावेदारों पर भी मंथन करना था. रविवार को पार्टी के पदाधिकारी, सहयोगी संगठन और नेताओं का फीड बैक लेना था. बैठक में प्रदेश के नेताओं ने संगठन पर निशाना साधा. पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 7:39 AM
रांची : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह झारखंड में विधानसभा चुनाव की रायशुमारी करने पहुंचे थे. विधानसभा के दावेदारों पर भी मंथन करना था. रविवार को पार्टी के पदाधिकारी, सहयोगी संगठन और नेताओं का फीड बैक लेना था. बैठक में प्रदेश के नेताओं ने संगठन पर निशाना साधा. पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु ने कहा कि चुनाव में सभी को साथ लेकर चलने की बात की जा रही है. जिनकी जिम्मेवारी है, उसे इसके लिए पहल करना होगा.
संगठन में सब कुछ ठीक नहीं है. बेवजह जिला और प्रखंड अध्यक्ष बदले जा रहे हैं. वर्षो से जिन लोगों ने टीम बनायी है, वह बिखर रही है. नये लोगों को संगठन में तरजीह दी जा रही है. टीम वर्क से काम नहीं हो रहा है.
सांसद धीरज साहू ने भी प्रदेश नेतृत्व के कामकाज पर सवाल उठाया. सांसद का कहना था : निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जगह नहीं मिल रही है. पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव ने भी संगठन का हाल बयां किया. नेताओं का कहना था कि जमीन पर काम नहीं हो रहा है. संगठन में समन्वय नहीं है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने झामुमो के साथ गंठबंधन का विरोध किया. फुरकान अंसारी का कहना था कि गंठबंधन से पार्टी को फायदा नहीं होगा. संताल परगना में पार्टी का आधार ही खत्म हो जायेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी कहा कि गंठबंधन को लेकर सोच-विचार कर फैसला करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version