मॉनीटर, सीसीटीवी कैमरा व गैस सिलिंडर ले उड़े चोर
रांची: हटिया डीआरएम कार्यालय परिसर में स्थित स्टेट बैंक की शाखा में सोमवार की रात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. अपराधी ताला तोड़ कर बैंक के अंदर घुसे थे. वहां से पांच मॉनीटर, एक सीसीटीवी कैमरा, एक राउटर और एक गैस सिलिंडर चोरी कर फरार हो गये. सुबह घटना की जानकारी मिलने […]
रांची: हटिया डीआरएम कार्यालय परिसर में स्थित स्टेट बैंक की शाखा में सोमवार की रात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. अपराधी ताला तोड़ कर बैंक के अंदर घुसे थे. वहां से पांच मॉनीटर, एक सीसीटीवी कैमरा, एक राउटर और एक गैस सिलिंडर चोरी कर फरार हो गये.
सुबह घटना की जानकारी मिलने पर बैंक मैनेजर संजय कुमार शर्मा ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बैंक मैनेजर के अनुसार मंगलवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि बैंक का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही वह बैंक पहुंचे. वहां देखा, तो बैंक के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. अंदर से कई सामान गायब थे. मैनेजर के अनुसार बैंक के लॉकर को अपराधियों ने हाथ नहीं लगाया था. चोर ताला तोड़ कर कैंटीन में भी घुसे थे और फ्रीज में रखी मछली भी खा गये.
* एफएसएल की टीम ने की जांच
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस,जगन्नाथपुर पुलिस, एफएसएल व डॉग स्क्वाइड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस को तीन फिंगर प्रिंट मिले हैं. पुलिस ने शीघ्र ही अपराधियों तक पहुंचने का दावा किया है. जांच में डॉग स्क्वाइड हटिया बाजार की ओर गया. पुलिस ने हटिया बाजार के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की.
* इधर, सोनाहातू के बैंक में भी चोरी
सोनाहातू. प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में वेंटिलेटर तोड़ अपराधी अंदर घुसे और दो सिलिंग पंखा चोरी कर फरार हो गये. इस संबंध में बैंक मैनेजर दुर्गा एक्का ने बताया कि बंैक के शौचालय का वेंटिलेटर टूटा हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि उसे वेंटिलेटर से ही अपराधी अंदर घुसे थे. बैंक मैनेजर के अनुसार हालांकि चोरों ने अन्य किसी सामान को हाथ नहीं लगाया है. सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. बैंक ऑफ इंडिया, सोनाहातू में चोरी का यह दूसरा मामला है. एक साल पहले भी अपराधी वेंटिलेटर तोड़ कर अंदर घुसे थे. हालांकि उस वक्त किसी सामान की चोरी नहीं हुई थी. बहरहाल पुलिस जांच में जुट गयी है.