आजसू:प्रभात तारा मैदान में होगा समारोह आज शपथ लेंगे कार्यकर्ता

रांची:धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल के निकट मैदान में आजसू पार्टी के एक लाख बूथ स्तरीय प्रशिक्षित स्वयंसेवकों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. 21 सितंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिन के 12 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा. कार्यक्रम के लिए राज्य भर से पार्टी के स्वयंसेवक रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2014 5:21 AM

रांची:धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल के निकट मैदान में आजसू पार्टी के एक लाख बूथ स्तरीय प्रशिक्षित स्वयंसेवकों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. 21 सितंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिन के 12 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा. कार्यक्रम के लिए राज्य भर से पार्टी के स्वयंसेवक रांची पहुंच रहे हैं. पार्टी की ओर से इन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है.

नेताओं ने लिया जायजा

पार्टी विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी और विधायक कमल किशोर भगत समेत कई केंद्रीय नेताओं ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया. केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, बनमाली मंडल, गुना महतो, अनिल महतो, अंचल किंगर, सुनील यादव, प्रेम प्रकाश शाहदेव, कृष्णाकांत, रवींद्र शाही, मुकेश चौधरी, अजीत राय, सत्येंद्र यादव, धनंजय पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे.

शहीदों के कट आउट व होर्डिंग से पटा मैदान

शपथ ग्रहण समारोह से पहले स्थानीय कलाकार लोक कला और झारखंड की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम पेश करेंगे. मैदान के चारों ओर शहीदों के कट आउट और होर्डिंग्स लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version