रांची: एचइसी जनकल्याण समिति के तत्वावधान में 32 गांवों के विस्थापित सोमवार को एचइसी मुख्यालय का घेराव करेंगे. समिति के सचिव मुख्तार अंसारी ने कहा कि विस्थापित अपनी मांगों को लेकर कई माह से संघर्षरत हैं लेकिन प्रबंधन मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है.
विस्थापित अब हल्ला बोल, नियुक्ति का दरवाजा खोल अभियान के तहत सोमवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. विस्थापितों की मुख्य मांगों में एचइसी में विस्थापितों-पीड़ितों एवं विधवा-आश्रितों को नौकरी देने, चतुर्थ वर्गीय की नौकरी विस्थापितों के लिए सुरक्षित करने, एचइसी परिसर में स्थित संस्थानों में सौ प्रतिशत विस्थापितों की नियुक्ति, झारखंड की नियुक्ति में 30 प्रतिशत स्थान विस्थापितों के लिए सुरक्षित करने, एचटीआइ में सिर्फ विस्थापितों-पीड़ितों एवं आश्रितों को ही प्रशिक्षण देने की मांग शामिल है.
एचइसी के विभिन्न श्रमिक संगठनों ने बोनस के लिए वेतन सीमा बढ़ाने की मांग की है. श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन से बोनस के लिए वेतनमान सीमा 20 हजार करने की मांग की है.
एचइसी कर्मियों को देनी होगी संपत्ति की जानकारी
एचइसी के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी चल और अचल संपत्ति की जानकारी देनी होगी. इस बाबत प्रबंधन ने सकरुलर जारी किया है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि सभी लोक उपक्रम की कंपनियों के कर्मियों को अपनी चल और अचल संपत्ति की जानकारी देनी है. कर्मियों को 31 दिसंबर तक अपनी संपत्ति का विवरण भेजना आवश्यक है.