आज से करेंगे भूख हड़ताल
धरने पर बैठे पारा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का आंदोलन तेज रांची : राजभवन के सामने धरना पर बैठे राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज के करीब 160 पारा मेडिकल विद्यार्थी मंगलवार से भूख हड़ताल करेंगे. विद्यार्थियों ने रिम्स प्रबंधन एवं प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. विद्यार्थियों का कहना है कि अगर उनकी […]
धरने पर बैठे पारा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का आंदोलन तेज
रांची : राजभवन के सामने धरना पर बैठे राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज के करीब 160 पारा मेडिकल विद्यार्थी मंगलवार से भूख हड़ताल करेंगे. विद्यार्थियों ने रिम्स प्रबंधन एवं प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. विद्यार्थियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें मंगलवार तक नहीं मानी गयीं, तो वह मंगलवार की रात से भूख हड़ताल पर चले जायेंगे.
उनका कहना है कि उनकी मांगे जायज हैं, क्योंकि बिना मान्यता के कोर्स को शुरू कर दिया गया है. कॉलेज एवं फै कल्टी नहीं है. विद्यार्थियों ने कहा कि रिम्स प्रबंधन से हमें सिर्फ आश्वासन मिलता है, इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार को उनकी चिंता नहीं है. कोई पदाधिकारी मिलने तक नहीं आया.
रिम्स की सेवाएं प्रभावित : पारा मेडिकल विद्यार्थियों द्वारा कार्य बहिष्कार करने से रिम्स की ओपीडी एवं जांच घर पर असर पड़ रहा है. जूनियर चिकित्सकों को पारा मेडिकल विद्यार्थियों का अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है.