प्रतिदिन दो लाख लीटर दूध बाजार में बेचने का लक्ष्य
रांची : नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) ने पांच साल में राज्य से रोजाना दो लाख लीटर दूध बाजार में बेचने का लक्ष्य रखा है. बोर्ड ने 15 जिलों के लिए योजना तैयार की है. राज्य की जरूरत करीब छह लाख लीटर दूध प्रति दिन की है. अभी राज्य में सुधा डेयरी और स्थानीय पशुपालकों […]
रांची : नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) ने पांच साल में राज्य से रोजाना दो लाख लीटर दूध बाजार में बेचने का लक्ष्य रखा है. बोर्ड ने 15 जिलों के लिए योजना तैयार की है. राज्य की जरूरत करीब छह लाख लीटर दूध प्रति दिन की है. अभी राज्य में सुधा डेयरी और स्थानीय पशुपालकों से यह जरूरत पूरी हो रही है. करीब डेढ़ माह से एनडीडीबी राज्य में काम कर रहा है.
तीन प्लांट पर हो रहा है काम : अभी एनडीडीबी राज्य के तीन प्लाटों पर ही काम शुरू कर पाया है. रांची के ओरमांझी स्थित चिलिंग प्लांट पर रांची, रामगढ़, खूंटी और लोहरदगा से जमा किये गये दूध को प्रोसेस किया जा रहा है. वहीं कोडरमा के प्लांट में कोडरमा के अतिरिक्त चतरा से कुछ दूध प्रोसेस किया जा रहा है. देवघर के प्लांट पर भी काम हो रहा है. एक सितंबर को कोडरमा और देवघर के प्लांट पर एनडीडीबी ने काम करना शुरू किया है.