पूर्व विधायक के घर से पकड़ाया आरोपी

देवघर डीएफओ की चोरी हुई थी बोलेरो, पुलिस ने मारा छापा रांची/हटिया : जगन्नाथपुर पुलिस ने देवघर डीएफओ की बोलेरो गाड़ी चोरी करने के आरोप में मुकेश कुमार को हिरासत में लिया है. उसे डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित एक पूर्व विधायक के आवास से हिरासत में लिया गया है. मुकेश पूर्व में पुलिस का जवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 4:18 AM
देवघर डीएफओ की चोरी हुई थी बोलेरो, पुलिस ने मारा छापा
रांची/हटिया : जगन्नाथपुर पुलिस ने देवघर डीएफओ की बोलेरो गाड़ी चोरी करने के आरोप में मुकेश कुमार को हिरासत में लिया है. उसे डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित एक पूर्व विधायक के आवास से हिरासत में लिया गया है. मुकेश पूर्व में पुलिस का जवान रह चुका है. इधर, आरोपी के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर एसएसपी प्रभात कुमार भी जगन्नाथपुर थाना पहुंचे.
पूछताछ में पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की रणनीति तैयार कर रही है. उल्लेखनीय है कि मुकेश कुमार वर्मा पूर्व में पुलिस का जवान रहा था, लेकिन लूट समेत दूसरे केस में पकड़े जाने के बाद जेल जाने की वजह से उसे बरखास्त कर दिया गया था. उल्लेखनीय है कि गत सोमवार की रात अरगोड़ा थाना क्षेत्र से देवघर में पदस्थापित डीएफओ की बोलेरो गाड़ी चोरी हो गयी थी. इस संबंध में अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना के दूसरे दिन पुलिस ने हटिया रेलवे स्टेशन परिसर से बोलेरो को बरामद किया था.

Next Article

Exit mobile version