26 तक रिपोर्ट देने का निर्देश

आदिवासी जमीन मामले की जांच के लिए टीम गठित रांची : डीसी विनय कुमार चौबे ने एसएआर विजय मतियस टोप्पो द्वारा वादों में क्षतिपूर्ति किये गये वादों की जांच के लिए सात जांच दल का गठन किया है. इस दल में सात दंडाधिकारियों के अलावा कनीय अभियंताओं व राजस्व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 4:23 AM

आदिवासी जमीन मामले की जांच के लिए टीम गठित

रांची : डीसी विनय कुमार चौबे ने एसएआर विजय मतियस टोप्पो द्वारा वादों में क्षतिपूर्ति किये गये वादों की जांच के लिए सात जांच दल का गठन किया है. इस दल में सात दंडाधिकारियों के अलावा कनीय अभियंताओं व राजस्व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

यह दल 342 वादों में से शेष बचे 122 वादों की जांच कर 26 सितंबर तक जांच रिपोर्ट सौंपेगा. पिछले दिनों वादों की जांच के लिए 17 जांच दल का गठन किया गया था. इन दलों ने 342 वादों में से 220 वादों का ही निबटारा किया थ. वहीं काफी मशक्कत के बाद इन्हें कुछ जमीन का लोकेशन नहीं मिल पाया था. जिसको देखते हुए एक बार फिर से जांच दल का गठन किया गया है. उपायुक्त ने जांच दलों को निर्देश दिया है कि वाद स्थलों की जांच कर उनकी फोटोग्राफी, निर्मित मकान का स्पष्ट प्रतिवेदन तैयार करें.

Next Article

Exit mobile version