गृह मंत्री आज रांची में सारंडा भी जायेंगे
नक्सल समस्या व कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा रांची : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को 10.45 बजे रांची आयेंगे. दोपहर बाद तीन बजे राजभवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दो घंटे तक चलनेवाली इस बैठक में राज्य में नक्सल समस्या व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इससे […]
नक्सल समस्या व कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा
रांची : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को 10.45 बजे रांची आयेंगे. दोपहर बाद तीन बजे राजभवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दो घंटे तक चलनेवाली इस बैठक में राज्य में नक्सल समस्या व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इससे पहले गृह मंत्री दिन के 11.40 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रांची से सारंडा जायेंगे.
श्री सिंह सारंडा के थोलकोबाद में सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण करेंगे. जवानों से बातचीत करेंगे. जवानों की समस्या जानेंगे. नक्सलियों से लड़ने के लिए जवानों को और क्या-क्या सुविधाएं सरकार को देनी चाहिए, इस पर भी बात करेंगे. वहां से पुन: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आकर दिन के 1.30 बजे मोरहाबादी स्थित सर्किट हाउस जायेंगे. वहां से राजभवन जायेंगे. श्री सिंह शाम 6.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.