Loading election data...

15 august 2021 jharkhand : स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय समारोह में शामिल हो सकेंगे केवल 1000 लोग, गाइडलाइन जारी

2021 independence day celebration in ranchi : मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर रांची में हर साल भीड़ जुटती है, इस वजह से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने तैयारियों का जायजा लिया है, इसके लिए मीडिया से भी सलाह ली गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2021 11:42 AM
an image
  • कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए की जा रही है विशेष तैयारी

  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक ने समारोह की तैयारियों को लेकर मीडिया से भी सुझाव लिया

  • समारोह के कवरेज के दौरान आनेवाली परेशानियों पर की चर्चा

75th independence day 2021 jharkhand रांची : झारखंड सरकार ने 75वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विशेष तैयारी की जा रही है. इस बार रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में अधिकतम एक हजार लोग ही जुट सकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन से पहले सभी वीआइपी और आमजनों को अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शशि प्रकाश सिंह मीडिया से तैयारियों को लेकर सुझाव भी लिया और मीडिया को कवरेज की बाबत सुझाव भी दिये. उन्होंने राजकीय समारोह के कवरेज के दौरान आनेवाली परेशानियों पर चर्चा की. शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि मीडिया के तमाम सुझावों पर अमल होगा.

Also Read: मनरेगा कार्य में ना हो लापरवाही, ग्रामीणों को मिले रोजगार, ग्रामीण विकास सचिव ने अधिकारियों को दिये टास्क

उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोराबादी मैदान में अधिकतम एक हजार लोग ही जुट सकेंगे. उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि राजकीय कार्यक्रम के वक्त प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखे. उन्होंने कैमरामैन और छायाकारों को फोटोशूट के लिए भाग-दौड़ से बचने की सलाह दी. उन्होंने यह भी बताया कि पूरे कार्यक्रम का प्रसारण राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइड झारडॉटगोवडॉटइन (jhar.gov.in) पर भी होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकार की बात पहुंच सके.

15 अगस्त को परेड और झांकी नहीं देख सकेंगे बच्चे व बुजुर्ग

मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में होनेवाली परेड व झांकी को बुजुर्ग और बच्चे नहीं देख पायेंगे. समारोह में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 10 साल से कम के उम्र के बच्चों को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. इस संबंध में सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीसी छवि रंजन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीसी ने कहा कि 26 जनवरी की तर्ज पर ही कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.

सात अगस्त से होगी रिहर्सल

रांची में सात अगस्त से परेड की रिहर्सल शुरू होगी. 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल होगी. इसमें सीआइएसफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, जैप, जिला पुलिस बल, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड आदि के जवान शामिल होंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version