हटिया स्टेशन से 15 किलो गांजा जब्त
जब्त गांजे का अनुमानित मूल्य 7.5 लाख रुपये आंका गया
रांची. आरपीएफ रांची मंडल की फ्लाइंग टीम ने आरपीएफ पोस्ट हटिया के साथ मिलकर 15 किलो गांजा जब्त किया है. ऑपरेशन नार्कोस के तहत हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ जवान की नजर दो व्यक्तियों पर पड़ी. उनके पास भारी बैग थे और वह ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. संदेह के आधार पर जब उनसे पूछताछ की गयी, तब उनमें से एक ने अपना नाम सचिन कुमार (23 वर्ष) बताया. वह उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिला के बारापुर थानांतर्गत पुरानपुर का रहनेवाला है. वहीं दूसरा व्यक्ति अक्षित चौधरी (16 वर्ष) उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिला के धर्मपुर थानांतर्गत अजितपुरदासी का रहनेवाला है. कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने बताया कि उनके बैग में मारिजुआना (गांजा) है. इसके बाद तत्काल उसके बैग से गांजा जब्त कर लिया गया. गांजे के पैकेट का वजन 15 किलो और इसका अनुमानित मूल्य 7.5 लाख रुपये आंका गया है. बरामद गांजा को सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर ने जब्त कर लिया. दोनों तस्करों ने बताया कि वे गांजा संबलपुर (ओड़िसा) से लेकर हटिया पहुंचे थे. गांजा को अपने निजी लाभ के लिए ऊंची कीमत पर बेचने उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे. दोनों को हिरासत में लेकर जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है