Loading election data...

झारखंड में राशन कार्डधारकों को मिलेगी 15 लाख तक के इलाज की सुविधा, सरकार ने दिया आदेश

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आयुष्मान भारत योजना से वंचित सभी राशन कार्डधारियों के लिए 15 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि राज्य का कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार एक नयी योजना शुरू करने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 8:52 AM

रांची : झारखंड सरकार राज्य के लोगों के लिए नयी योजना की शुरूआत करने जा रही है. इसके तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित राशन कार्डधारियों को 15 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी. सीएम चंपाई सोरेन ने इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना को शुरू करने के लिए जल्द से जल्द सभी प्रक्रियाएं पूरी करें. दरअसल, मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे.

सीएम चंपाई सोरेन का निर्देश- जल्द करें गैस सब्सिडी योजना के लाभुकों का चयन

सीएम चंपाई सोरेन ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द रसोई गैस सब्सिडी योजना के लाभुकों के चयन का करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम का मकसद गरीब और वंचितों को किफायती दर पर गैस सिलेंडर देना है, ताकि वे इसका नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकें. सीएम ने झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का दायरा बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हरा राशन कार्ड जारी करने का जो भी लक्ष्य निर्धारित है, उसे जल्द से जल्द पूरा करें. नये लाभुकों को इस योजना से जोड़ने की दिशा में शीघ्रता से कदम उठाएं.

नर्सिंग स्कूलों व कॉलेज की क्षमता बढ़ायी जाये

सीएम ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी नर्सिंग स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थियों की जो वर्तमान क्षमता को बढ़ाया जाये. साथ ही इन नर्सिंग स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलना चाहिए. इन विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें.

पेट्रोल योजना की शर्तें की जायेंगी आसान

सीएम ने कहा कि दोपहिया वाहनों के लिए पेट्रोल क्रय पर अनुदान के लिए ‘मुख्यमंत्री सपोर्ट योजना’ शुरू की गयी थी. लेकिन, इस योजना का बेहतर परिणाम देखने को नहीं मिले हैं. ज्यादा से ज्यादा लाभुक इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे आयें, इसके लिए गाइडलाइन और स्वरूप में बदलाव लाने की जरूरत है. सीएम ने इस योजना के गाइडलाइन को सरल बनाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत दी जानेवाली धोती/लूंगी और साड़ी की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. लाभुकों को धोती/लूंगी और साड़ी का पैकेट में उपलब्ध करायें.

सीएम ने आदिवासी रेजिमेंट बनाने का दिया सुझाव

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मंगलवार को भारतीय सेना के जनरल ऑफिसर, कमांडिंग-इन-चीफ, ईस्टर्न कमांड और लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी ने शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आदिवासी रेजिमेंट बनाने से संबंधित अपनी भावना से अवगत कराया. सीएम ने कहा कि भारतीय सेना में यहां के आदिवासियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर प्राप्त होंमुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मंगलवार को भारतीय सेना के जनरल ऑफिसर, कमांडिंग-इन-चीफ, ईस्टर्न कमांड और लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी ने शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आदिवासी रेजिमेंट बनाने से संबंधित अपनी भावना से अवगत कराया. सीएम ने कहा कि भारतीय सेना में यहां के आदिवासियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर प्राप्त हों

Also Read: Jharkhand : सीएम चंपाई सोरेन ने दिया 5 सितंबर तक 26 हजार शिक्षकों की भर्ती का निर्देश

Next Article

Exit mobile version