जयनगर(कोडरमा). डीवीसी द्वारा संचालित केटीपीएस के विस्तारीकरण को लेकर बुधवार को भूमि पूजन हुआ. करीब 15 हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना के पूरा होने के बाद डीवीसी के इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 1600 मेगावाट और बढ़ जायेगी. वर्तमान में डीवीसी की ओर से 500-500 मेगावाट की दो यूनिट से 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. फेज-2 के तहत विस्तारीकरण योजना में 800 मेगावाट की दो यूनिट लगेगी. इस कार्य को वर्ष 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. विस्तारीकरण योजना का कार्य भेल कंपनी करेगी.
भूमि पूजन में पहुंचे डीवीसी के चेयरमैन
बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्य रूप से डीवीसी के चेयरमैन आइएएस एस सुरेश कुमार केटीपीएस पहुंचे. यहां विधिवत पूजा-अर्चना पंडित उपेंद्र पांडेय ने करायी, जबकि पुजारी के रूप में श्यामसुंदर यादव थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज ठाकुर और संचालन सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल माधुरी झा व श्वेता ने की. पूजा में चेयरमैन सहित कई वरीय अधिकारी भी शामिल हुए.
चेयरमैन ने कहा- परियोजना से गांव व ग्रामीणों का भी होगा विकास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने कहा कि आज शुभ दिन है. फेज-2 शुरू हो रहा है. आनेवाले दिनों में इससे गांव व ग्रामीणों का भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि करीब 15 हजार करोड़ की इस परियोजना को चार साल में हर हाल में पूरा कर लेना है. मैं जानता हूं कि बाधाएं भी आयेंगी, लेकिन सबके सहयोग से उसे दूर करना है. उन्होंने कहा कि अभी यहां से 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, लेकिन विस्तारीकरण के बाद 1600 मेगावाट और बिजली का उत्पादन होगा, जिससे झारखंड सहित अन्य राज्यों की बिजली की समस्या कम होगी. कार्यक्रम को मेंबर तकनीकी स्वपनेंद्र पांडा व अन्य ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है