Loading election data...

रांची में हाई-वोल्टेज तार टूटा, दिन भर रही बिजली गुल, जानें, कब शुरू होगी इलेक्ट्रिक सप्लाई

Power Supply Disrupted in Ranchi: तार टूटने की वजह से रांची के डंगराटोली, लालपुर, कोकर, बर्दवान कंपाउंड, नगरा टोली, रिम्स के आसपास का इलाकों के साथ-साथ बूटी मोड़ के जयप्रकाश नगर, दीपाटोली समेत बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित रही. एहतियातन खेलगांव में भी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी.

By Mithilesh Jha | September 6, 2022 7:05 PM

Power Supply Disrupted in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में हाई-वोल्टेज तार टूट जाने की वजह से कई इलाकों में दिन भर बिजली गुल रही. बताया गया कि 33 केवी हाई वोल्टेज तार टूट गया था. उसकी मरम्मत का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है. धीरे-धीरे बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

रांची में हाई-वोल्टेज तार टूटा, दिन भर रही बिजली गुल, जानें, कब शुरू होगी इलेक्ट्रिक सप्लाई 6

तार टूटने की वजह से रांची के डंगराटोली, लालपुर, कोकर, बर्दवान कंपाउंड, नगरा टोली, रिम्स के आसपास का इलाकों के साथ-साथ बूटी मोड़ के जयप्रकाश नगर, दीपाटोली समेत बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित रही. एहतियातन खेलगांव में भी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी.

रांची में हाई-वोल्टेज तार टूटा, दिन भर रही बिजली गुल, जानें, कब शुरू होगी इलेक्ट्रिक सप्लाई 7

बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से तकरीबन 1.5 लाख की आबादी प्रभावित हुई. इन इलाकों में सुबह 9 बजे के आसपास बिजली चली गयी, जिसकी वजह से पानी की किल्लत हो गयी. जिन लोगों ने सुबह मोटर नहीं चलाया था, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों के मोबाइल चार्ज नहीं हो पाये.

रांची में हाई-वोल्टेज तार टूटा, दिन भर रही बिजली गुल, जानें, कब शुरू होगी इलेक्ट्रिक सप्लाई 8

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिमटेड के रांची आपूर्ति सर्किल के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया है. धीरे-धीरे बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. अगर एक बार में सभी जगह आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी, तो ट्रांसफॉर्मर के जलने का खतरा है.

रांची में हाई-वोल्टेज तार टूटा, दिन भर रही बिजली गुल, जानें, कब शुरू होगी इलेक्ट्रिक सप्लाई 9

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि स्थिति बहुत जटिल हो गयी है. 33 केवी हाई वोल्टेज तार के नीचे लोगों ने घर बना लिये हैं. इतने भारी तार को खींचने के लिए ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर का इस्तेमाल होता है. शहरों में अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, जगह के अभाव में कर्मचारियों को काम करने में दिक्कत हो रही है.

रांची में हाई-वोल्टेज तार टूटा, दिन भर रही बिजली गुल, जानें, कब शुरू होगी इलेक्ट्रिक सप्लाई 10

बता दें कि नामकुम सब-स्टेशन से ही राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) को भी बिजली की आपूर्ति होती है. चूंकि रिम्स कांके ग्रिड से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए अस्पताल पर बहुत ज्यादा बोझ नहीं पड़ा. वहां की विद्युत आपूर्ति जारी रही.

रिपोर्ट- बिपिन सिंह, रांची

Next Article

Exit mobile version