13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजीओ को कचरा उठाने का काम देने की तैयारी

रांची : रांची नगर निगम की सफाई की जिम्मेवारी अब एनजीओ को देने की तैयारी चल रही है. एनजीओ के माध्यम से ही शहर के मुख्य सड़कों से कचरा उठाने और घर-घर से कचरा कलेक्शन का काम शुरू होगा. मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.पार्षद मो असलम […]

रांची : रांची नगर निगम की सफाई की जिम्मेवारी अब एनजीओ को देने की तैयारी चल रही है. एनजीओ के माध्यम से ही शहर के मुख्य सड़कों से कचरा उठाने और घर-घर से कचरा कलेक्शन का काम शुरू होगा. मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.पार्षद मो असलम की ओर से उठाये गये इस प्रस्ताव पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सहमति दी.

डिप्टी मेयर ने कहा कि पिछले नौ माह से नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था संभाल रहा है, लेकिन यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. सफाई कार्य में निगम का बेतहाशा खर्च हो रहा है, लेकिन रिजल्ट कुछ भी नहीं है. ऐसी स्थिति में अब एनजीओ के माध्यम से ही सफाई व्यवस्था होनी चाहिए. बैठक में मेयर आशा लकड़ा, सीइओ मनोज कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश साह, डिप्टी सीइओ ज्ञानेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.
* जनगणना पर सवाल उठाया पार्षदों ने
बैठक में पार्षदों ने जनगणना 2011 पर भी सवाल उठाये. कहा कि इस जनगणना में काफी त्रुटि है. जनगणना में दर्शायी गयी आबादी से रांची नगर निगम की आबादी काफी अधिक है. इससे खारिज किया जाये. मेयर ने कहा कि वह खुद इस मामले को लेकर नगर विकास सचिव से मिलेंगी.
* पार्षद अपनी-अपनी सूची उपलब्ध करायें
डिप्टी मेयर ने कहा कि जिन पार्षदों को एनजीओ के माध्यम से सफाई करानी है, वे अपनी-अपनी सूची उपलब्ध करायें. उन वार्डों में एनजीओ के माध्यम से सफाई का काम शुरू होगा.
* स्पैरो सॉफ्ट को दी जायेगी चेतावनी
बैठक के दौरान निगम सीइओ मनोज कुमार ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि होल्डिंग टैक्स वसूलने वाली एजेंसी स्पैरो सॉफ्ट की ओर से टैक्स के लिए भवन मालिकों का भयादोहन किया जा रहा है. इसलिए कंपनी को निगम नोटिस जारी करेगा कि लोगों को परेशान न करे और तरीके से पेश आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें