सीआइटी के चेयरमैन डॉ बहादुर सिंह का निधन

रांची : कैंब्रिज इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी) टाटीसिलवे के अध्यक्ष डॉ बहादुर सिंह का निधन हो गया. वे लगभग 73 वर्ष के थे. डॉ सिंह कैंसर से पीड़ित थे. इनका देहांत इलाज के क्रम में अपोलो अस्पताल में बुधवार रात 9:20 पर हुआ. डॉ सिंह आजसू बुद्धिजीवी मंच से भी जुड़े हुए थे. डॉ सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2014 3:37 AM
रांची : कैंब्रिज इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी) टाटीसिलवे के अध्यक्ष डॉ बहादुर सिंह का निधन हो गया. वे लगभग 73 वर्ष के थे. डॉ सिंह कैंसर से पीड़ित थे. इनका देहांत इलाज के क्रम में अपोलो अस्पताल में बुधवार रात 9:20 पर हुआ. डॉ सिंह आजसू बुद्धिजीवी मंच से भी जुड़े हुए थे. डॉ सिंह के निधन की खबर से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डॉ बहादुर सिंह का जन्म 14 जनवरी 1941 को हुआ था. ये आरएसपी कॉलेज झरिया, चतरा कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज रांची, जीएलए कॉलेज डालटनगंज, बीएस कॉलेज लोहरदगा, घाटशिला कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य भी रह चुके हैं. इन्होंने एमए, पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त की थी. इनका स्पेशलाइजेशनइकोनॉमिक्स ग्रोथ एंड प्लानिंग था. डॉ सिंह ने रांची में पहली बार प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की, जिसे सीअइटी के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा कैंब्रिज स्कूल, गौतम बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल, कैंब्रिज आइटीआइ, कैंब्रिज बीएड कॉलेज की स्थापना की. इन्हें वर्ष 2012 में द्वितीय बेस्ट एजुकेशनल ऑफ झारखंड का अवार्ड मिला है.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से इन्हें 28 अप्रैल 2012 को अवार्ड मिला. इनके निधन पर रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत, प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा ने शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version