नौ दिन से पारा शिक्षक लापता

फोटो : चरवा तिर्कीपिस्कानगड़ी . प्रखंड के पलांडू कुंबाटोली निवासी चरवा तिर्की छह सितंबर से लापता हैं. वे करमा पर्व मनाने घर से निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे. इस संबंध में उनकी पत्नी रहिला कच्छप ने नगड़ी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. चरवा कच्छप राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलांडू में पारा शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 10:13 AM

फोटो : चरवा तिर्कीपिस्कानगड़ी . प्रखंड के पलांडू कुंबाटोली निवासी चरवा तिर्की छह सितंबर से लापता हैं. वे करमा पर्व मनाने घर से निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे. इस संबंध में उनकी पत्नी रहिला कच्छप ने नगड़ी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. चरवा कच्छप राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलांडू में पारा शिक्षक हैं.उनके संबंध में जानकारी मिलने पर मोबाइल नंबर 8757711674 पर संपर्क करने की अपील की गयी है.

Next Article

Exit mobile version