भुजाली से मार कर घायल किया
रातू. रातू थाना क्षेत्र के पुरियो में सोमवार की रात इलसी उरांव पर भुजाली से हमला किया गया. उसके पेट में गंभीर चोट लगी है. उसे रिम्स में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, गांव का ही एक युवक इलसी उरांव को किसी खास राजनीतिक पार्टी के […]
रातू. रातू थाना क्षेत्र के पुरियो में सोमवार की रात इलसी उरांव पर भुजाली से हमला किया गया. उसके पेट में गंभीर चोट लगी है. उसे रिम्स में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, गांव का ही एक युवक इलसी उरांव को किसी खास राजनीतिक पार्टी के लिए काम करने को बाध्य कर रहा था़ उसकी बात नहीं मानने पर भुजाली से मार कर उसे घायल कर दिया. आरोप है कि बिरसा उरांव (पिता सोमा उरांव) ने उस पर जानलेवा हमला किया है.