तुलीन ने बरघुटवा को हराया

फोटो विजेता टीम के खिलाड़ीमुरी. युवा परिवर्तन संस्थान तुलीन द्वारा गुरुवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. तुलीन मैदान में खेले गये इस मैच में युवा परिवार संस्थान तुलीन ने बरघुवा एफसी को 2-1 से पराजित किया. तुलीन टीम की ओर से जितेंद्र महतो व ओमप्रकाश ने एक-एक गोल किये, जबकि बरघुटवा की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 10:13 AM

फोटो विजेता टीम के खिलाड़ीमुरी. युवा परिवर्तन संस्थान तुलीन द्वारा गुरुवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. तुलीन मैदान में खेले गये इस मैच में युवा परिवार संस्थान तुलीन ने बरघुवा एफसी को 2-1 से पराजित किया. तुलीन टीम की ओर से जितेंद्र महतो व ओमप्रकाश ने एक-एक गोल किये, जबकि बरघुटवा की ओर से एकमात्र गोल एस कुमार ने किया. मौके पर संस्थान के माइकल मोमिन, विक्रम महतो, बलराम व मनोज सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version