नकली नोट का कारोबार करने का आरोपी गिरफ्तार
फोटो जाली नोट की गिनती करते थाना प्रभारी, जब्त नोट20 हजार रुपये, मोबाइल व घड़ी बरामदमुरी. पुलिस ने मुरी टुंगरीधार निवासी मुमताज आलम (पिता स्व इदरिस आलम) को गुरुवार को गिरफ्तार कर रांची रेल न्यायालय भेज दिया. उसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज था. पुलिस ने उसके पास से जाली नोट करीब 20 हजार रुपये, […]
फोटो जाली नोट की गिनती करते थाना प्रभारी, जब्त नोट20 हजार रुपये, मोबाइल व घड़ी बरामदमुरी. पुलिस ने मुरी टुंगरीधार निवासी मुमताज आलम (पिता स्व इदरिस आलम) को गुरुवार को गिरफ्तार कर रांची रेल न्यायालय भेज दिया. उसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज था. पुलिस ने उसके पास से जाली नोट करीब 20 हजार रुपये, मोबाइल व घड़ी बरामद किये हैं. मुमताज आलम के खिलाफ कुर्की जब्ती का वारंट जारी था. उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनायी गयी थी, जिसमें जीआरपी थाना प्रभारी सुरेंद्र राम व पीपी थाना रामगढ़ प्रभारी मिथिलेश राम के अलावा अरविंद कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. मुमताज अंसारी को मुरी में गिरफ्तार किया गया. उसके पास से बरामद नोटों का सत्यापन बैंक से कराया गया, जहां पता चला कि सभी नोट जाली हैं. बरामद नोट पांच-पांच सौ व हजार-हजार के हैं. पुलिस के अनुसार, मुमताज के पिता, भाई व जीजा नकली नोट का कारोबार करने के आरोप में जेल जा चुके हैं.