कलशयात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

फोटो : कलशयात्रा में शामिल लोगपिस्कानगड़ी. कलशयात्रा के साथ दुर्गा पूजा और रामचरित मानस नवाह्न पारायण महायज्ञ का 49वां अधिवेशन गुरुवार को शुरू हुआ. कलशयात्रा दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू हुई, जिसे मेयर आशा लकड़ा ने झंडी दिखा कर रवाना किया. कलशयात्रा में शामिल महिलाएं व कन्या स्वर्णरेखा उदगम स्थल रानीचुआं पहुंची, जहां कलश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 10:13 AM

फोटो : कलशयात्रा में शामिल लोगपिस्कानगड़ी. कलशयात्रा के साथ दुर्गा पूजा और रामचरित मानस नवाह्न पारायण महायज्ञ का 49वां अधिवेशन गुरुवार को शुरू हुआ. कलशयात्रा दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू हुई, जिसे मेयर आशा लकड़ा ने झंडी दिखा कर रवाना किया. कलशयात्रा में शामिल महिलाएं व कन्या स्वर्णरेखा उदगम स्थल रानीचुआं पहुंची, जहां कलश में जल भरा. वहां से महायज्ञ स्थल पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित की गयी. कलशयात्रा का नेतृत्व महासमिति के पदधारी कर रहे थे. संध्या मे कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन किया गया. सभी कार्यक्रम तीन अक्तूबर तक चलेंगे. मौके पर दौलतराम केसरी, प्रभात महतो, तपेश्वर केसरी, केदार महतो, पे्रमसागर महतो, केशव कुमार भगत, अंतु भंडारी, चूड़ामणि महतो, मकसूदन साहू, गायत्री देवी, शीला देवी, प्रदीप कुमार महतो, सीताराम केसरी, शंकर केसरी, कैलाश महतो, संजय सोनी, बैजनाथ महली, अरुण प्रमाणिक, राजेंद्र महतो व रामप्रसाद केसरी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version