केंद्रीय विवि में व्याख्यानमाला
रांची : झारखंड केंद्रीय विवि में बुधवार को र्क्वाक्स एसेंबल द्वारा व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. मौके पर वीसी एएन मिश्र, प्रो ए दत्ता, प्रो एसी पांडेय, प्रो बीबी भट्टाचार्या उपस्थित थे. कुलपति ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया और शोध पर अधिक से अधिक काम करने की बात कही. प्रो दत्ता ने बच्चों का मार्ग […]
रांची : झारखंड केंद्रीय विवि में बुधवार को र्क्वाक्स एसेंबल द्वारा व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. मौके पर वीसी एएन मिश्र, प्रो ए दत्ता, प्रो एसी पांडेय, प्रो बीबी भट्टाचार्या उपस्थित थे. कुलपति ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया और शोध पर अधिक से अधिक काम करने की बात कही. प्रो दत्ता ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया. उन्होंने बताया कि कैसे वे शुरू से ही अपने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं. प्रो एसी पांडेय ने युवा छात्रों के साथ मिल कर काम करने की इच्छा जतायी. इस अवसर पर विदिशा क्लब के सदस्यों ने कई सवाल किये, जिसका शिक्षकों ने जवाब दिया.